रिपोर्ट: राजीव चावला/ हीरा सिंह चिराल
पिथौरागढ़: धारचूला के खुमती के अंतर्गत 6 पैदल पुलिया बह जाने के चलते अब स्थानीय लोगों को नदी के इस पार से उस पार करने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।
मौत को मात देने वाली यह तस्वीरें पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील की है। जहां सरकारी मदद ना मिलने के चलते खिमती गांव के प्रधान गोपाल के द्वारा 1500 के लगभग आपदा में फंसी आबादी को रोज़ाना अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पर बने पुल के टूट जाने के बाद नदी पार करते दिखाई दे रहे हैं। वही इस ग्राम प्रधान की कार्यप्रणाली को देखते हुए स्थानीय स्तर पर इसकी काफी प्रशंसा भी हो रही है।