- Breaking News
- Almora
- Bageshwar
- Uttarakhand
- Chamoli
- Champawat
- Dehradun
- Haldwani
- Health
- Hindi
- Latest News
- Lokjan today
- Nainital
- National
- Pauri garhwal
- Pithoragarh
- Featured
- Pithoragrh
- Tehri
- UdhamSingh Nagar
- Uttarkashi
24 जनवरी से 29 तक बारिश और बर्फबारी जोशीमठ में बढ़ा सकती है और मुश्किलें
देहरादून
प्रदेश में 24 जनवरी से 29 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों के लिए इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर अलर्ट रहने को कहा है मौसम विभाग ने बर्फबारी से 2200 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें बंद होने और कई जगह पानी जमा होने की आशंका जताई है मौसम विज्ञान निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने रविवार को बताया कि राज्य में 24 जनवरी से मौसम में बड़ा बदलाव होगा इसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इस दिन मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ देहरादून टिहरी रुद्रप्रयाग बागेश्वर जिलों में कई क्षेत्रों में मौसम के लिहाज से सावधान रहने की आवश्यकता है वही देहरादून पौड़ी नैनीताल चंपावत उधम सिंह नगर और हरिद्वार में ओलावृष्टि तेज बौछार ओं की संभावना है सभी जिला जिला अधिकारियों को इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है,
बारिश और बर्फबारी से चमोली के जोशीमठ में आपदा राहत कार्यों में रुकावट आ सकती है और ऐसे में बारिश और बर्फबारी से मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।