उत्तराखंड के इन जिलों में आज भी हो सकती है बारिश और बर्फबारी, जारी हुआ आरेंज अलर्ट

Share your love

देहरादून: मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चम्पावत समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। कहीं कहीं ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने का भी पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, इसके अलावा शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी आकाशीय बिजली और बारिश होगी जबकि मैदानी क्षेत्रों में चालीस किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। 8 व 9 मई को भी पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी, मैदानी जिलों में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, गर्जना हो सकती है।

9 और 10 मई को भी कमोवेश इसी तरह का मौसम रह सकता है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पूरा असर इस समय प्रदेश पर दिख रहा है। जो फिलहाल आगे भी कायम रहेगा।