पिथौरागढ़: जहां एक तरफ कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मदकोट गाँव में बादल फटने से हड़कंप मच गया है। कई घर जमींदोज हो गए हैं। वही 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि पड़ोसी गांव के 8 लोगों लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कई लोग पानी के बहाव में बह गए।
3 people in the Madkot village lost their lives while 8 people from a neighbouring village are missing following a cloud burst. A rescue team is present at the spot: District Magistrate Pithoragarh V K Jogdande #Uttarakhand
— ANI (@ANI) July 20, 2020
बीती रविवार रात हुई भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ में बादल फट गया। इससे मुनस्यारी की गोरी नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया। इसमें 5 घर बह गए हैं। पिथौरागढ़ के डीएम ने बताया, ‘प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है। उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। 30 घर अभी भी खतरे में हैं।’ डीएम ने बताया कि बादल फटने से 3 की मौत हो गई है जबकि 8 लापता हैं। मौके पर राहत व बचाव दल तैनात है।