उत्तराखंड में बारिश ने भरपाया कहर, पिथौरागढ़ में बादल फटने से 3 की मौत, 8 लापता

Share your love

पिथौरागढ़: जहां एक तरफ कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मदकोट गाँव में बादल फटने से हड़कंप मच गया है। कई घर जमींदोज हो गए हैं। वही 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि पड़ोसी गांव के 8 लोगों लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कई लोग पानी के बहाव में बह गए।

बीती रविवार रात हुई भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ में बादल फट गया। इससे मुनस्यारी की गोरी नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया। इसमें 5 घर बह गए हैं। पिथौरागढ़ के डीएम ने बताया, ‘प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है। उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। 30 घर अभी भी खतरे में हैं।’ डीएम ने बताया कि बादल फटने से 3 की मौत हो गई है जबकि 8 लापता हैं। मौके पर राहत व बचाव दल तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *