उत्तराखंड में बारिश से बढ़ी ठंडक, अगले पांच दिन पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान

Share your love

देहरादून: प्रदेश के कुछ इलाकों खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने अपना मिजाज़ बदलना शुरू कर दिया है। दिसंबर के शुरुआती दिनों ने ही ठंड के प्रकोप की आहट दे दी है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि पिथौरागढ़ समेत कुल सात जिलों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो देहरादून,टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश  होने की संभावना है। साथ ही 3500 मीटर से ऊंची जगहों पर बर्फ भी गिर सकती है। चार दिसंबर को सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। मगर पांच दिसंबर को कई जिलों में हल्की से मीडियम बारिश होने के आसार हैं। छह दिसंबर को भी बारिश और बर्फबारी की आशंका है।

हालांकि माना जा रहा है कि इन दिनों मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। सात दिसंबर को खासतौर पर हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के कुछ इलाकों में कोहरा छा सकता है। गौरतलब है कि मौसम में एकदम से ठंड बढ़ गई है। कई इलाकों में दो दिन से बारिश जैसे हालात बने हुए हैं। कहीं कहीं बारिश हो भी रही है।