नैनीताल: ग्रामीण पशु और बकरी पालन कर अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन कई दिनों से तेंदुए ने लगातार इनको नुकसान पहुंचाया है। वहीं रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज की दूरस्थ ग्राम सभा जलाल गांव में मंगलवार की शाम को तेंदुए ने एक ग्रामीण की गोशाला में बंधी 90 बकरियों को मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर 45 बकरियों के शव गोशाला से बरामद कर लिए।
जबकि 18 बकरियां घायल अवस्था में पड़ी मिलीं।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह मंगलवार शाम को अपनी 90 बकरियों को जंगल से चारापत्ति खिलाकर गोशाला में बांध कर अपने घर चले गए। ग्रामीणों के अनुसार उनकी गोशाला घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है।
सुबह वह जब उठे तो उन्होंने गोशाला में जाकर बकरियों को देखा। वहां सारी बकरियों के शव पड़े हुए थे। इसके बाद घटना की सूचना उन्होंने अन्य ग्रामीणों दी।
वहीं अधिकारियों न मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया साथ ही सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। वन क्षेत्राधिकारी अमित ग्वासाकोटी के अनुसार गुलदार ने बकरियों को अपना निवाला बनाया होगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग घटना की जांच कर रहा है उसके बाद ही पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाएगा।