हल्द्वानी: देश का एक और लाल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गया। ओखलकांडा ब्लाक के पदमपुर मीडार निवासी और वर्तमान में हल्द्वानी के गोरापड़ाव निवासी युमना प्रसाद पनेरू की बृहस्पतिवार रात कुपवाड़ा में बर्फ से ढकी चोटियों पर अपनी टीम को रेस्क्यू करते वक्त उनका पैर फिसला, वह खाई में गिर गए और शहीद हो गए।
शहीद 2001 में छह कुमाऊं में भर्ती हुए थे।
बीएससी प्रथम वर्ष करने के दौरान का चयन भारतीय सेना के लिए हो गया। 2012 में यमुना परगांई द्वारा एवरेस्ट फतह की । साथ ही उन्होंने नंदादेवी शिखर और छोटे कैलाश को भी छुआ था। माउंटेनिंग सिखाने के लिए वे कुछ समय दार्जिलिंग में भी रहे। वही पारिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।