देहरादून: अपने सुरों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले उत्तराखण्ड के प्रख्यात लोक गायक हीरा सिंह राणा ने विनोद नगर दिल्ली में अंतिम सांस ली। लोक गायक हीरा सिंह राणा को दिल्ली सरकार ने गढ़वाली,कुमाऊॅंनी और जौनसारी भाषा अकादमी का उपाध्यक्ष बनाया गया था। रात 2:30 बजे अचानक दिल का दौरा पढ़ने से उनका निधन हो गया।
1942 में ङढोली गांव में नारंगी देवी व मोहन सिंह राणा के घर में जन्मे लोक गायक हीरा सिंह राणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पहाड़ से ही की। और इंटर की परीक्षा उन्होने दिल्ली से पास करने के बाद वह स्कॉलरशिप लेकर कोलकाता चले गए, जहां गीत एंव नाटय प्रभाग में 1965 से उन्होने अपने कैरियर की शुरूवात की। उनके गीत आकाशवाणी नजीबाबाद,लखनऊ और गोरखपुर से प्रकाशित हुए।