देहरादून: पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज सरकारी कर्मचारी महासंघ के द्वारा विशाल प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों के साथ उनके परिजन भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन करें। यदि सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया जाता है तो यह आंदोलन आगे चलकर जन आंदोलन में बदल जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कहीं ना कहीं आरक्षित वर्ग के दबाव में है।
साथ ही सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने रेखा आर्य पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो मंत्री ऐसी बैठकों का बायकाट कर रहे हैं, सरकार उन्हीं के दबाव में फैसला सुनाने से हिचक रही है। आपको बता दें सामान्य और ओबीसी वर्ग के लगभग डेढ़ लाख कर्मचारी आज पूरे प्रदेश में आंदोलन पर है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार के द्वारा आज ही फैसला नहीं लिया गया तो यह आंदोलन हमारा अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।
अब देखना होगा सरकार कितनी जल्दी प्रमोशन में आरक्षण पर लगी रोक को हटाती है, क्योंकि यदि सरकार के द्वारा जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो यह आंदोलन और विकराल रूप धारण कर सकता है।