रिटायर्ड पुलिसकर्मी की जीवनभर की कमाई कॉलोनाइजर ने हड़पी, न्याय के लिए लगा रहा है थाने के चक्कर!

Share your love

रुद्रपर। रुद्रपुर के रिटायर्ड पुलिसकर्मी की जीवन भर की कमाई रुद्रपुर के कॉलोनाइजर ने हड़प ली लेकिन न्याय की आस में कई बार थाने के चक्कर काटने के बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी की कोई सुनने वाला भी नहीं सवाल उठता है जब रिटायर्ड पुलिसकर्मी की कोई सुनने वाला नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है जहां एक तरफ डीजीपी साहब का फरमान है कि कोई भी फरियादी थाने से वापस ना जाए और दूसरी तरफ उधम सिंह नगर में थाने और कोतवाली, थानो के हाल  बद से ज्यादा बदतर हो चुके हैं पीड़ित रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है बहरहाल पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पूरी कहानी आप भी सुनिए…

https://youtu.be/FdhlH6XVLxc

ये हैं पूरा मामला

रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने कॉलोनाइजर गुरमीत सिंह पर प्लाट देने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली रुद्रपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में रिटायर्ड पुलिसकर्मी चौबे लाल ने बताया है कि उसने काशीपुर रोड पर इंद्रप्रस्थ इंकलेव दानपुर में गुरमीत सिंह व उसके साथी पंकज जोशी से वर्ष 2018 में 25 × 50 फिट का एक प्लाट 1696666 रुपए में खरीदा उसने सारी रकम गुरमीत सिंह व पंकज जोशी को अदा कर दी उसके बाद रजिस्ट्री के लिए स्टांप शुल्क के ₹48000 के स्टांप भी खरीद लिए और सारे पेपर तैयार कर लिए परंतु गुरमीत सिंह और पंकज जोशी ने ना तो रजिस्ट्री कराई और ना ही प्लाट पर कब्जा दिलाया बार बार चक्कर लगाने के बाद रिटायर्ड पुलिसकर्मी चौबे लाल ने कोतवाल रुद्रपुर को कॉलोनाइजर गुरमीत सिंह व उसके साथी पंकज जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एक प्रार्थना पत्र सौंपा है कोतवाल रुद्रपुर नित्यानंद पंत ने पूरे मामले की जांच एसएसआई रुद्रपुर आरसी तिवारी को सौंपी है..पूरे मामले में चौबे लाल का कहना है कि अब गुरमीत सिंह व उसके साथी ना तो उसे पैसे दे रहे हैं ना ही जमीन की रजिस्ट्री करा रहे है और बार-बार उसे व उसके परिवार को जान से मारने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं उक्त गुरमीत सिंह लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का काम करता रहता है प्रार्थी को बाद में इसकी जानकारी हुई कि गुरमीत सिंह का काम ही लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे हड़प ना मोटी ब्याज पर लोगों को पैसे देना और उनका उत्पीड़न करना है उक्त गुरमीत सिंह व उसके साथी पंकज जोशी ने प्रार्थी को भी पैसे मांगने या कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी है