रुड़की: इस तरह हुआ नकली सीमेंट का भंडाफोड़

Share your love

रिपोर्ट: सलमान मलिक

रुड़की: रुड़की के पुहाना में नकली सीमेंट की सूचना पर भगवानपुर और गंगनहर कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से छापेमार कार्यवाही करते हुए नकली सीमेंट के कट्टे बरामद किए है। बताया जा रहा है इस दौरान दो लोगो को भी हिरासत में लिया गया है जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

दरअसल गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रुड़की के पुहाना में एक फैक्ट्री के अंदर ब्रांडेड कम्पनी का नकली सीमेंट पैक किया जा रहा है। जिस पर भगवानपुर थाना पुलिस और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की औऱ करीब कई नकली सीमेंट के कट्टे बरामद किए।

बताया गया है कि मौके से पुलिस ने दो मजदूरों को भी हिरासत में लिया था जिन्हें पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस इस मामले में अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

आपको बता दे गंगनहर कोतवाली पुलिस को ख़ास मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पुहाना स्थित एक फैक्ट्री में ब्रांडेड सीमेंट के कट्टो ने नकली सीमेंट भरा जा रहा है, जिसपर कोतवाली पुलिस और भगवानपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्यवाही करते हुए कुछ कट्टे सीमेंट के बरामद किए साथ ही मौके से दो मजदूरों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है मजदूरों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। एसएसपी हरिद्वार ने बताया इस मामले में कार्यवाही जारी है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।