रुड़की: रुड़की की झबरेड़ा पुलिस ने दो फरार चल रहे गैंगस्टर को मेरठ के हस्तिनापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 5 माह से फरार चल रहे थे।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र में हरविंदर उर्फ मिंटू पुत्र रामपाल निवासी सैपुर करमचंदपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ और गणेश पुत्र सुबह राम निवासी ग्राम खाईखेड़ी थाना मवाना जनपद मेरठ के खिलाफ गैंगस्टर की धारा में 10 फरवरी 2020 मुकदमा दर्ज किया था।
मामले की जांच एसओ झबरेड़ा रविन्द्र कुमार कर रहे थे। उन्होंने सुरागरसी करते हुए दोनों आरोपियों को दबिश देकर हस्तिनापुर मेरठ से गिरफ्तार किया है।