रुद्रपुर: रुद्रपुर के बड़े कारोबारी की बहू कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके पूरे परिवार के 17 सदस्यों के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सैंपल लिए गए हैं। जिनको कोरोना की जांच के लिए दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने लोकजन टुडे संवाददाता राजीव चावला से बातचीत में बताया कि रुद्रपुर के गल्ला मंडी निवासी युवती की निजी लेब में कोरोना पॉजिटव पुष्टि होने के बाद युवती को आइसोलेट कर दिया गया है। वही उनके परिवार के 17 सदस्यों के सैैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ले लिए गए है जिन्हें जांच के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है।