रुद्रपुर: रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस ने रुद्रपुर के एक शराब कारोबारी के गुर्गे को शराब तस्करी में गिरफ्तार किया।
रुद्रपुर शहर की आदर्श कॉलोनी के चौकी प्रभारी जयप्रकाश को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के एक शराब कारोबारी का गुर्गा बोलेरो गाड़ी में शराब का जखीरा लेकर आ रहा है।जिसके बाद आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी जयप्रकाश ने मय दल बल के घास मंडी से बोलेरो रोककर तलाशी ली तो उसमें एक तस्कर जिसका नाम तेजपाल था और गाड़ी में से 18 पेटी बियर, 2 ब्लेंडर और एक पेटी रॉयल स्टैग की कुल पेटी 21 शराब की बरामद हुई।चौकी प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।