रुद्रपुर: बीती रात उस वक्त आफरा तफरी मच गई जब एक युवक की घर मे गुसकर कुछ अज्ञता लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मामला ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में शुक्रवार रात का है। एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई। रुद्रपुर के कांग्रेस नेता के रिश्तेदार समीर विश्वास की बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। मौके पर राजनीतिक एवं थाना पुलिस भी पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई। वहीं मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर अवैध संबंध होने के चलते हत्या कराने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और करीब कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्दी इस घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।