
रिपोर्ट: सैयद मशकूर
सहारनपुर : गागलहेड़ी थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह की टीम के सब इंस्पेक्टर गंभीर सिंह, संदीप कुमार, सुबोध कुमार , कॉस्टेबल अनुज सिरोही, उत्तम राठी, अंकित पवार एवं विनीत तोमर ने मुखबिर की सूचना के बाद अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के राहुल तालिब,आरिफ,सलीम एवं समीर को गिरफ्तार किया है ।
एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की पकड़े गए आरोपियों से 11 बाईके एवं हथियार और कारतूस हुए बरामंद हुए हैं। पकड़े गये चोर एक प्रदेश से बाइक चोरी कर दूसरे प्रदेश में बचने का काम करते थे।