रिपोर्ट: सैयद मशकूर
सहारनपुर: पुलिस को चकमा देकर कचहरी गेट से फरार मुल्ज़िम चंद घंटों में पकड़ा गया है। कोतवाली सदर बाजार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी वीनीत भटनागर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा के दिशा निर्देश पर कोतवाली सदर बाजार व नकुड़ कोतवाली पुलिस ने अभिरक्षा से फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी को पुलिस टीम ने कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डॉ. एस चन्नप्पा के निर्देशन में थाना नकुड़ प्रभारी सुशील कुमार सैनी एव कोतवाली सदर बाजार प्रभारी पंकज पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीमो ने सफलता प्राप्त करते हुए बुधवार दोपहर दीवानी न्यायालय के बाहर से टेंपो से कूदकर भागे अभियुक्त को पुलिस ने मात्र कुछ घंटो में गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के निर्देश पर टीमो ने फरार अभियुक्त मेहताब उर्फ मटरू पुत्र अनवर को गिरफ्तार कर लिया।