रिपोर्ट: सैयद मशकूर
सहारनपुर: पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने जानकारी दी कि क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम, अभिसूचना विंग, सर्विलांस टीम,कोतवाली सदर बाजार व सरसावा थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ के बाद एटीएम मशीनें फाड़ कर चोरी करने वाले गिरोह के दो सरगना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर 25 -25 हजार रुपयों का ईनाम घोषित था। एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 5 लाख 79 हजार रुपयों की नकदी की पुलिस ने बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से थाना सरसावा क्षेत्र से चोरी की गई एटीएम मशीन को भी किया रिकवर किया है।