रिपोर्ट: सैयद मशकूर
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गई जब जिला अस्पताल के बाहर अचानक से ट्रांसफार्मर फट गया। इससे वहां तेज धमाका हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची।
बताया गया कि ट्रांसफार्मर के नीचे खड़े वाहनों में भी आग लग गई। इतना ही नहीं बल्कि ट्रांसफार्मर से खोलता तेल गिरने पर तीन लोग झुलस गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के समय मौके पर दीवार का निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूरों के अलावा रास्ते से गुजर रहा एक शख्स झुलस गया है। झुलसने वालों में आवास विकास निवासी दिनेश कुमार और सुनील कुमार के अलावा रानी बाजार निवासी आशुतोष शामिल हैं।वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।