जिस भाव में चीनी मिलती थी, उस भाव में आज नमक नहीं मिल रहा: रणजीत रावत

Share your love

रामनगर:  बुधवार को रामनगर के ग्राम सभा पीपलसाना, लंबरदारपुरी मे कांग्रेस द्वारा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सभी सम्मानित मातृशक्ति, युवा शक्ति, सम्मानित बुजुर्गों एवं सम्मानित क्षेत्रीय ग्रामीण जन द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत का जोरदार स्वागत किया गया। सभा में क्षेत्रीय ग्रामीण जन ने रणजीत रावत के समक्ष ग्राम की ज्वलंत समस्याओं को रखा।

सभा को संबोधित करते हुए रणजीत रावत ने कहा कि आज देश प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी अपने चरम पर है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 65-70 सालों के शासनकाल में जो सरसों का तेल 65 से ₹70 प्रति लीटर से ऊपर नहीं जाने दिया वह आज सरसों का तेल ₹200 प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। जिस भाव में चीनी मिलती थी, उस भाव में आज नमक नहीं मिल रहा है। आज डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। घरेलू गैस सिलेंडर ₹900 से ऊपर बिना सब्सिडी के मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में ही बेरोजगारी चरम पर है। उत्तराखंड में ही छोटी, बड़ी कई हजार फैक्ट्रियां बंद हो गई है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस आएगी तो हम इन बन्द हुए उद्योगों को फिर से शुरू करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनाती है, तो कांग्रेस जो उत्तराखंड का विकास भाजपा शासनकाल में रुक गया है। उस विकास को फिर से शुरू करने का काम करेगी। सभा की अध्यक्षता रतन सैनी एव संचालन चंदू उप्रेती ने किया।

सभा में किशन सेठ बबीता बिष्ट, पुष्पा देवी, परमजीत कौर, रूपवती देवी, लक्ष्मी देवी चंद्रावती देवी शांति देवी, देवकी देवी, विमला थापा, लीला देवी, प्रेम कौर, रामवती देवी, शंकर सिंह, कर्मा सिंह, चंद्र सिंह, धरम सिंह, पूनम सिंह, प्रेम सिंह नेगी, दलवीर सिंह रावत, मदन सिंह, भोपाल सिंह, नैन सिंह, दरबान सिंह रावत, प्रकाश चंद्र, चंदन सिंह, घनश्याम, अवतार सिंह, चेतराम सिंह, बाली राम, राजू सिंह, भगत सिंह, शेर उद्दीन आदि मौजूद रहे।