पहाड़ की इस बेटी के जज़्बे को सलाम !

0
103
Your browser does not support the video tag.

देहरादून : उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले की प्रीति नेगी ने एक अनोखा नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। प्रीति नेगी ने हरिद्वार से लेकर केदारनाथ तक की यात्रा की कभी साइकिल तो कभी पैदल चल कर बिना किसी मदद के महज चार दिन में अकेले पूरी की है। इस यात्रा का टाइटल था रिस्पेक्ट टू गॉड भगवान के नाम पर मांगना बंद करो।

आपको बता दें की प्रीति के पिता ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण गवां दिया थे। इस यात्रा के दौरान प्रीति को कई कठिनाइयां हुई लेकिन ये कठिनाइयां उसके पहाड़ जैसे हौंसले को नही तोड़ पाई। केदारनाथ के रास्ते में प्रीति कभी अपनी साइकिल उठा के कंधे पे ले गई तो कही पे चला कर इतनी कठिनाइयां झेलने के बावजूद पहाड़ की इस बेटी ने एक नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है।

बतौर प्रीति ” किसी भी लड़की ने ऐसी यात्रा नही की है वो भी बिना किसी सपोर्ट के वो भी तक जब  रास्ते भी खराब थे। इस यात्रा के दौरान बारिश का भी सामना करना पड़ा और ठंड भी बहुत थी और साथ में स्नो का गिराना यह अपने आप में बहुत चेलेंजिंग था। इन सभी कठियानियों को पर करके मेने यह यात्रा पूरी की और केदारनाथ से नीचे भी पूरा साइकिल में आई अपनी साइकिल को भैरव नाथ मंदिर तक भी ले गए।”