गांधी पार्क में देर रात तक चला बेरोजगारों का सत्याग्रह, पुलिस ने जबरन उठाया !

0
39
Your browser does not support the video tag.

देहरादून

लेखपाल पटवारी विभिन्न भर्तियों में घरों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगारों ने गांधी पार्क तुम्हें कल धरना शुरू किया जो देर रात तक चलता रहा l उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली की सीबीआई से जांच करवाने को लेकर साथ ही नकल विरोधी कानून बनाने के साथ नकलचीओं की सूची सार्वजनिक करने के बाद दोबारा भर्ती परीक्षाएं हो l इन मांगों को लेकर बेरोजगारों ने बुधवार को गांधी पार्क में सत्याग्रह शुरू कर दियाl

 

देर रात तक बेरोजगारों का सत्याग्रह चलता रहा l पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को जबरन धरना स्थल से हटाया l