बिहार के बाहुबली के बेटे की देहरादून में गुपचुप शादी, उत्तराखंड से लेकर बिहार तक हो रही चर्चा….

Share your love

देहरादून

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह के बेटे की उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शादी इन दिनों चर्चा का विषय है उत्तराखंड के एक रिसोर्ट में शादी की तैयारियां चल रही हैं कल 3 मई को आनंद मोहन सिंह के बेटे की शादी है आखिर कौन है बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह और क्यों है यह विवादों में

5 दिसंबर 1994 को आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर जिले में बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान गोपालगंज के उस समय के तत्कालीन दलित डीएम जी कृष्णैया वहां से गुजरे। कृष्णैया जी आते देख प्रदर्शन में शामिल घात लगाए आनंद मोहन के गुर्गे ने  दलित डीएम जी कृष्णैया की निर्मम हत्या कर दी । इस केस में आनंद मोहन को मुख्य आरोपी बनाया गया। वहीं 2007 में अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई। हालांकि इसके एक साल बाद उनकी सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने सजा कम करने की अपील खारिज कर दी थी. तब से आनंद मोहन सहरसा जेल में सजा काट  रहे थे

बिहार सरकार ने कारा नियमों में बदलाव करते हुए ।, जिसके बाद ही आनंद मोहन समेत अन्य कई सारे अपराधियों का जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया। पहले नियम था बिहार कारा हस्तक, 2012 के नियम -481 (1) (क) के अनुसार सरकारी सेवकों की हत्या को सामान्य हत्या से अगल मानते हुए दोषी को जेल से रिहा नहीं किया जा सकता था। राज्य सरकार की ओर से कारा नियमों से यह प्रावधान हटा दिया है। अब सरकारी सेवकों की हत्या को भी सामान्य मर्डर ही माना जाएगा। इस नियम से दोषी अपराधी आजीवन कारावास पूरा करके जेल से छूट सकेंगे।

3 मई को उनके बेटे की शादी है। रिंग सेरेमनी पटना में हुई थी और शादी समारोह देहरादून में चल रहा है परिवार की कुछ खास मेहमान आ चुके हैं कल 1 मई को परिवार के 8 मेंबर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर देखे गए।