देखिए ई पास की अनिवार्यता ख़त्म होने के बाद बद्रीनाथ धाम में आस्था का सैलाब!

Share your love

लोकजन टुडे/ जोशीमठ

ई- पास की अनिवार्यता खत्म होने पर बदरीनाथ धाम में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या..

दर्शन की पंक्ति पर हरी नाम का जाप करते दिखे दर्शनार्थी..

चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ई – पास की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद बदरीनाथ धाम में दर्शन यात्रा के लिये श्रद्धालुओं की संख्या में खासी बढोतरी हो गयी है। बुधवार सुबह से ही दर्शन की लाइन में दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई । श्रद्धालु हरी नाम का जाप करते हुए दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे । सुबह 7 बजे तक लगभग 300 से श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन दिये है़ । दर्शन जारी हैं । कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है ।