रिपोर्ट: शेख़ परवेज़ / सैयद मशकूर
सहारनपुर: कोतवाली बेहट के ग्राम पिठोरी स्थित आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक का शव उतरवाकर जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
मृतक की शिनाख्त अर्जुन निवासी नाज़िरपुरा कोतवाली बेहट के रूप में हुई है। इस सम्बंध में एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया था। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।