पुलिस के लिए चौंकाने वाली खबर, मुखबिरों की यूनियन का नया प्लान!

Share your love

 

रुद्रपुर: कोविड-19 के मद्देनजर पूर्व एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के द्वारा बनाई गई एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) या ऐसे समझ लीजिए पुरानी भाषा में मुखबिर और साहब की भाषा में स्पेशल पुलिस अफ़सर की फोर्स का निर्माण ज़िला स्तर पर किया गया था जिसका काम मुखबिरी ही करना मात्र था।

साहब इस मुखबिर टीम पर कुछ ज़ायदा ही भरोसा करते थे और आज उनके जाने के बाद उक्त मुखबिर टीम के पर कतरने शुरू हो गए है। वजह साफ़ है उक्त मुखबिर टीम अवैध वसूली और धंधो में लिप्त है और कहीं ना कहीं और पुलिस के लिए ही सरदर्द बनती हुई दिखाई दे रही है।

आपको बता दें कि सूत्र बताते हैं कि एसपीओ(मुखबिर) का दल एक यूनियन बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसके झंडे में एकत्र होकर अपनी अस्थाई से स्थाई नियुक्ति को लेकर पुलिस विभाग और सरकार से मांग करेंगे।आए दिन एसपीओ के द्वारा की जा रही घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिससे पुलिस विभाग का नाम कही चमकता तो कही डूबता दिखाई दे रहा है। कहीं  एसपीओ(मुखबिर) के भाई कोरोना सेम्पल लेने वाले स्वास्थ्य विभाग से अभद्रता, मारपीट करने पर आमादा है तो कही ग्रामीण क्षेत्रो में द्वेष भावना के चलते सीपीओ पर काम करने और पुलिस से काम करवाने के आरोप लग रहे है।

अन्य कई घटनाएं एसपीओ(मुखबिर) की सामने आ चुकी हैं, वहीं बॉर्डर पर तैनात होने के बावजूद लोग बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि एसपीओ(मुखबिर) पैसा लेकर भी बॉर्डर से अंदर आने की अनुमति तक दे देते हैं, यह सब बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी और मिलीभगत से होता है ऐसी शिकायती सुनने को मिल रही है।

सूत्रों के अनुसार आपको बता दे कि एसपीओ(मुखबिर) के नेता बन चुके हैं, जो अब एक यूनियन का गठन कर रहे हैं। जिस के बैनर तले यह लोग अपनी परमानेंट नियुक्ति और अपने द्वारा किये गए अच्छे कार्यों को लेकर सरकार से गुहार लगाएंगे कि उन्हें पुलिस विभाग में परमानेंट नियुक्ति दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *