हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में एक शर्मनाक वरदाद सामने आई है, जहां नशे के आदि सौदागरो ने एक बाबा की जान ले ली है।
बीती शनिवार रात करीब नौ बजे 6 युवक लूट के इरादे से सप्तऋषि चैकी क्षेत्र स्थित चित्रकूट घाट पर पहुंचे। फक्कड़ पंजाबी बाबा, अपने साथी बाबा जनक भारती, शंकर गिरी, अमन गिरी और अन्य तीन बाबाओं के साथ बैठे हुए थे। वहां पहुंचे युवकों ने नशा करने की डिमांड की। फक्कड़ बाबा ने इनकार कर दिया तो आरोपियों ने बाबा पर हमला कर लूटपाट शुरू कर दी।
वही जब पंजाबी बाबा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने डंडों से बाबा पर हमला बोल दिया और बुरी तरह से पीटा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।घायल बाबा को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया। इस बीच फक्कड़ बाबा की मौत हो गई। पुलिस ने तीन युवकों को रविवार सुबह हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि फक्कड़ बाबा लॉकडाउन के दौरान हरिद्वार में फंस गए थे।