सैन्य धाम के लिए शहीदों के घर से मिट्टी एकत्रित, प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड से शुरूआत

Share your love

टिहरी : राजधानी देहरादून स्थित सैन्य धाम पांच एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सैन्य धाम बनाने की घोषणा की थी। सीएम ने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में अब चार नहीं पांच धाम है। उन्होंने कहा कि धाम के निर्माण के लिए शहीदों के गांव की मिट्टी को भी इकट्ठा किया जाएगा। कहा कि धाम में शहीदों के स्मृति चिन्हों का संग्राहलय भी बनाया जाएगा। कहा कि प्रयास रहेगा कि धाम की एक जीविंत छवि बन सके जो युवाओं को प्रेरित कर करेगी ताकि वह और अधिक संख्या में सेना में जाने के इच्छुक हो सकें।

युवा पीढ़ी को जागरूक करने और प्रेरणा देने के लिए सेना में जाने के लिए अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। सैन्य धाम को बनाने के लिए आज प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना से ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता और क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने शहीद कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में पांचवां धाम सैन्य धाम बनाने की घोषणा की गई थी। इसके लिए प्रदेश भर के शहीदों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित करने एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित की जाने को लेकर देहरादून जनपद के पुरकुल गांव में सैन्य धाम का निर्माण किया जाना है l इसके तहत शहीदों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित की जानी हैl जिसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों के शहीदों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित की जा रही है जिसकी शुरुआत आज प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना से हुई है।