रिपोर्ट: मुकेश बछेती
पौड़ी: पौड़ी जिले के मैदानी इलाकों में नशे का कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है, जिसकी जड़ों को उखड़ने के लिए अब एसएसपी पौड़ी पी रेणुका ने कमर कस ली है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय से नशे के कारोबार में कमी आई है, इसके साथ ही अब उन्होंने बॉर्डर एरिया में भी ससस्त्र चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पहले बिना किसी रोक-टोक के आवाजाही जारी थी, मगर लॉकडाउन के बाद से ही अब बिना चेकिंग के कोई भी बॉर्डर के अंदर दाखिल नहीं हो सकता है। सभी बैरियर में शक्ति से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लॉक डाउन के इस समय को अपने लिए एक अवसर करार दिया है।
उन्होंने बताया कि यह बहुत अच्छा समय है जब हम नशे की इस कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंक सकते हैं। उन्होंने ऐसे स्थानों पर भी निगरानी रखने की बात कही है, जहां पर इससे पहले भी नशे करते भी युवक धरे गए थे। इसके साथ ही उन्होंने बॉर्डर से लगे क्षेत्रों में भी चेकिंग अभियान चलाने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि नशे के इस कारोबार को करने वालों के नेटवर्क को पुलिस द्वारा जल्द ही तोड़ दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने नसे के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही।