LokJan Today(रुड़की): देश की नामचीन आईआईटी रुड़की एक बार फिर चर्चाओं में आ चुकी है आपको बता दें कि आईआईटी रुड़की की एक शोधार्थी छात्रा ने जूनियर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइन कोतवाली में आईआईटी रुड़की की एक छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शोध कार्य कर रही है उसके विभाग में एक अन्य जूनियर छात्र भी शोध कर रहा है आरोप है कि वह लंबे समय से उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान कर रहा है रुड़की सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया कि शोधार्थी छात्र ने बताया कि उसने आईआईटी की ऐसे मामलों में गठित कमेटी के सामने भी शिकायत दर्ज कराई है छात्रा का आरोप है कि 2018 से ही जूनियर छात्र उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की है पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है आरोपी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा छात्रा ने संस्थान की अंतरिक कमेटी के सामने भी शिकायत करने की बात कही है वहां से भी जानकारी जुटाई जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी इससे पहले भी आईआईटी रुड़की में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं कुछ प्रोफेसरों पर शोधार्थी छात्राएं उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी है जिसमें सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमें भी दर्ज हुए है।