उपजिलाधिकारी लक्सर ने मतदाता जागरूकता रथ किया रवाना

Share your love

रिपोर्ट: फरमान खान

  • ईवीएम व वीवीपैट के बारे मे मिलेगी जानकारी
  • जागरूकता रथ शहर और गांव-गांव में घूमकर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में जानकारी देगी

लक्सर: लक्सर आगामी निर्वाचन के लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधवार को तहसील परिसर लक्सर से मतदाता जागरूकता अभियान रथ को रवाना किया गया। उपजिलाधिकारी लक्सर वैभव गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।

मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा

एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा कि यह जागरूकता रथ शहर और गांव-गांव में घूमकर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में जानकारी देगी। मतदाता बटन दबाने के बाद स्क्रीन पर किसे वोट दिया है, इसके बार जान सकेंगे। इसके अलावा वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

एक वोट ले जाए देश को कई कदम आगे

‘एक वोट ले जाए देश को कई कदम आगे, एक वोट बदल सकती है करोड़ों जिंदगी’ जैसे स्लोगन रथ पर लिखे हुए है। रथ मे लगे एलईडी पर ऑडियो और वीडियो के माध्यम से लोगों को वोट करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा एलईडी वैन में ईवीएम और वीवीपैट के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।