अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बेहतरीन मिसाल है उपनिरीक्षक एकता ममगई!

Share your love

लोकजन टुडे

रिपोर्ट फरमान खान

लकसर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कोविड-19 के चलते लक्सर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक एकता ममगाई द्वारा सच्ची निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने फर्ज का निर्वाह कर रही है।महिला दिवस नारी शक्ति रणभूमि से लेकर मातृभूमि तक सवाल देश की सुरक्षा का हो यह सामाजिक रूप से भी महिलाएं कभी पीछे नहीं रही ऐसी ही एक महिला दरोगा लकसर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक एकता ममगाई द्वारा कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमेशा लोगों की सुरक्षा में तैनात रही। प्रवासी मजदूर हो या गरीब परिवार सबकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाली उप निरीक्षक एकता ममगाई कोतवाली लकसर में अपनी फरियाद लेकर आने वाली महिलाओं के साथ भी बड़े प्यार एवं शालीनता से पेश आती हैं और उनकी समस्याओ को सुनती हैं वही उन महिलाओं की समस्या का समाधान भी करती हैं कोरोना काल में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए अपने स्तर से भी कई बार मजदूरो की मदद की गई।एवं उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए भी उप निरीक्षक एकता ममगाई द्वारा मदद की गई सवाल देश की सुरक्षा का हो या परिवार की रक्षा का महिला शक्ति कभी भी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटती इसीलिए इन्हें दुर्गा काली व सरस्वती भी कहा जाता है कोविड-19 में अच्छी सेवाएं देने के लिए कहीं बार उप निरीक्षक एकता ममगाई को जिलाधिकारी हरिद्वार व लकसर एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उप निरीक्षक एकता ममगाई को बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स एवं संगीत में काफी रुचि रही है बचपन में उप निरीक्षक एकता ममगाई द्वारा स्कूल के कई सांस्कृतिक व खेलकूद एवं संगीत प्रतियोगिता में भाग लिया गया उप निरीक्षक एकता ममगाई को बचपन से ही देश सेवा करने की एक लगन थी उसी के चलते आज एकता ममगाई पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर तैनात होकर देश की सेवा में लगन शील है वहीं अन्य महिलाओं के लिए भी उप निरीक्षक एकता ममगाई एक प्रेरणा का स्रोत है।