अचानक इंडिगो फ्लाइट में जब लग गई आग टेकऑफ से पहले

Share your love

दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान मैं उस वक्त 184 यात्रियों की सांसे अटक गई जब टेक ऑफ करते हुए इंजन में बड़ी चिंगारी दिखाई दी और एकाएक आग लग गई गनीमत यह रहा कि यह सब टैकॉर्ब से पहले हुआ

 

शुक्रवार को उसके एक इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर खड़ा करना पड़ा.  ये विमान रनवे पर दौड़ चुका था और अगले कुछ सेकेंड्स में टेकऑफ करने ही वाला था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली से बेंगलुरु इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-2131 ने लगभग 9:45 बजे अपना टेक-ऑफ रद्द कर दिया और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी उड़ान को फुल इमर्जेंसी घोषित कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. इस फ्लाइट में 184 लोग सवार थे.