मसूरी के शांत से दिखने वाले केंपटी फॉल का रौद्र रूप देखिए
आप गर्मियों में मसूरी के केंपटी फॉल में अवश्य गए होंगे गर्मियों के समय केंपटी फॉल अपने मधुर अंदाज में रहता है यह दश-विदेश से पर्यटक मसूरी पहुंचने पर यहां नहाने और झरने का आनंद लेने अवश्य आते हैं लेकिन यही नरम केपटी फॉल बरसात के दिनों में गर्म हो जाता है
रविवार को भारी बारिश के बाद पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल अपने रौद्र रूप में आ गया। क्षेत्र में हुई बारिश के बाद कैंपटी फॉल का जलस्तर अचानक इतना बढ़ गया कि उसे देखते ही लोग घबरा गए। व्यापारियों ने जैसे ही फॉल का विकराल रूप से देखा तो सुरक्षा की दृष्टि से दुकानें बंद कर दी। वहीं फॉल में अचानक पानी बढ़ने से झील में मलबा भर गया। उधर, भारी बारिश से भट्टा फॉल भी पूरे उफान पर रहा।