टीम सीओ विकासनगर लगातार कर रही अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही !
लोकजन टुडे, कालसी
आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी देहरादून ने एसपी देहात एवं एसपी सिटी को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया हुआ है जो कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं । निर्देशों का पालन करते हुए एसपी देहात ने अपनी-अपनी टीमों को सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया हुआ है ।
उसी क्रम में क्षेत्राधिकारी विकास नगर बी.डी. उनियाल की थाना कालसी टीम की कमान संभालते हुए थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करी गई जिसके फलस्वरूप अभियुक्त गंभीर सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी कालसी के विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करी गई।
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी अलग-अलग थानों में 7 अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं जिनमें पोक्सो एक्ट भी शामिल है ।