रिपोर्ट: सुभाष राणा
नई टिहरी: हरेला दिवस के अवसर पर टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने देविधार पिकनिक स्पॉट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहां कि देवी धार पिकनिक स्पॉट आज बीस लाख रुपए की धनराशि से पिकनिक स्पॉट बनाया है और हरेला पर्व पर बधाई शुभकामनाएं देता हूं। टिहरी शहर को टिहरी वासियों के लिए देवीधार पिकनिक स्पॉट घूमने के लिए बनाया है जो मेरा चुनाव में घोषणा थी उसको आज मैंने पूरा किया है।
पिकनिक स्पॉट पर 500 पौधों का रोपण किया, वहीं जिले में आज कुल 50,000 पौधे रोपे गए इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी वृक्षारोपण कर हरेला पर्व की बधाई दी है। नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली कहना है कि नगर को हरा भरा बनाना मेरा लक्ष्य है उन्हें कहा कि हमारे पहाड़ से पहले से हरे भरे हैं इनको और हरा-भरा बनाया जाएगा। जिला जज कुमकुम रानी देवी ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, नगर पालिका परिषद के सभासद विजय कठैत,उदय रावत नरेश नेगी,प्रताप राणा,विजय भट्ट,पूर्व प्रमुख बेबी अस्वाल,मंजू चंद कुमाई,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख गीता नेगी,सभासद गीता राणा कई जनप्रतिनिधि तथा जिले के आला अधिकारी शामिल थे।