टिहरी: कीर्ति नगर से दिल्ली जा रहा वाहन संख्या-डी एल-9-सीआर-72 29 वैगनआर अनियंत्रित होकर नरेंद्र नगर के बगरधार के पास 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे।
वाहन में चंद्र प्रकाश भट्ट उम्र 51 वर्ष पुत्र सत्य प्रकाश भट्ट तथा आरती उनियाल उम्र 24 वर्ष पुत्री नंदराम उनियाल दोनों ग्राम झीरकोटी,(डांग) विकासखंड कीर्ति नगर , जिला टिहरी गढ़वाल के निवासी हैं। आरती उनियाल उम्र 24 वर्ष ने खाई से सड़क पर लाते ही दम तोड़ दिया,जबकि घायल चंद्रप्रकाश भट्ट को सुमन अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर प्रमोद शाह तथा एस एच ओ थाना नरेंद्र नगर मनीष उपाध्याय मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर पहुंचाया गया।दुर्घटना का कारण सड़क पर बजरी का ढेर और पैराफिट का ना होना बताया जा रहा है।