रिपोर्ट: सुभाष राणा
टिहरी: सेव भाव से सामाजिक गतिविधियों से अपनी पहचान बनाने वाले घनसाली के निवासी सामाजिक उधमी दर्शन लाल आर्य नें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंटकर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष मे एक लाख रुपये का चैक सौंपा ।
मुख्यमंत्री रावत ने समाज सेवी दर्शन लाल आर्य के सामाजिक कार्यों की सराहना की साथ जापान में उनके होटल ब्यवसाय की स्थिति की जानकारी भी ली। समाजसेवी दर्शन लाल ने अवगत कराया कि उनके द्वारा स्थानीय प्रशासन व जन प्रतिनिधियों के माध्यम से चार हजार राशन किट जरुरतमन्दों को बितरित कराये गये साथ ही सैनीटाईजर व मास्क भी बितरित किये।
उल्लेखनीय है कि दर्शनलाल आर्य के माता माला ने उतराखण्ड के गांधी स्व इन्द्रमणी बडोनी के नेतृत्व में लोक संस्कृति के ध्वज वाहक के रुप में भारत के प्रथम गंणतंत्र दिवस पर दिल्ली में अपनी बेहतर प्रस्तुति दी थी।तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु भी उनके साथ नृत्य में भाग लिया। समाजसेवी दर्शन लाल आर्य अपने कमाई से सेवा भाव से लोगों की सेवा कर रहे है ।