बारामूला में आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, दो जवान और एक नागरिक घायल
जम्मू कश्मीर: कश्मीर घाटी के बारामुला में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों और एक नागरिक के घायल होने की सूचना है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के खानपोरा ब्रिज पर शुक्रवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक नागरिक घायल हो गया।