रिपोर्ट: वेद प्रकाश यादव
किच्छा: ऊधमसिंह नगर के किच्छा स्थित पुरानी गल्ला मंडी मे तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मचा गया। पुरानी गल्ला मंडी मे तीन कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने के बाद से आनन फानन मे एसडीएम विवेक प्रकाश के नेतृत्व मे स्वास्थ्य विभाग,पुलिस प्रशासन तहसील प्रशासन एवं नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुचकर क्षेत्र का निरीक्षण कर किया।
एसडीएम विवेक प्रकाश के निरीक्षण के ठीक बाद से प्रशासन द्वारा उस मौहल्ले को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। वही एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया शहर के पुराना गल्ला मंडी मे कोरोना के तीन पॉजिटिव केस आए थे,जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से मौहल्ले को सील कर सैनिटाइज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और तीनों पॉजिटिव व्यक्तियों को ईलाज के लिए भेज दिया गया है। एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया प्रकाश पूरे मामले पर नजर रखें हुए है क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से हर संभव कदम उडाए जाएगें।