Your browser does not support the video tag.

पौड़ी गढ़वाल/ पाबौ

 

पौड़ी जनपद पाबौ के पटोटी गांव के लापता युवक का शव बरामद हो गया है। युवक वाहन चालक था और उसका शव वाहन के साथ गहरी खाई से मिला।

ब्लॉक पाबौ के पटोटी गांव से बीते 14 अक्तूबर को एक युवक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने पाबौ पुलिस चौकी में युवक की गुमशुदगी 18 अक्तूबर को दर्ज कराई। चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पंवार ने बताया कि पटोटी गांव निवासी मनोज (35) पुत्र कुशाल सिंह 14 अक्तूबर से घर से बिना बताए लापता हो गया था। बताया कि मनोज वाहन चालक है। पुलिस के अनुसार मनोज का वाहन पटोटी गांव में सलाणा के समीप एक से डेढ़ किमी गहरी खाई में गिरा मिला। मौके से शव बरामद कर लिया है। मृतक के भाई दिनेश ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई है