चमोली में चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल डंपर समेत नीचे गिरा, आर्मी और ग्रामीणों का संपर्क टूटा..

Share your love

लोकजन  टुडे,

चमोली गोपेश्वर

मलारी,जोशीमठ, चमोली गढ़वाल..नीति घाटी को मलारी बॉर्डर से जोड़ने वाला एकमात्र वैली ब्रिज टूटा….

 

भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने वाली मलारी-नीती बॉर्डर सड़क मलारी से 1 किमी0 आगे बुरांस में होत्ती गाड़ नदी के ऊपर बना पुल टूटने से हुई बाधित हो गयी है। नीती घाटी की तरफ से सीमा को जोड़ने वाला सामरिक दृष्टि का यह अति महतत्वपूर्ण सड़क मार्ग है। इस के पुल टूटने से सीमांत नीती घाटी के ऋतु प्रवासी कैलाशपुर, बम्पा, गमशाली नीती गांवों समेत सीमांत क्षेत्र का संपर्क कट गया है। ट्रक उस समय टूटा जिस समय उसके ऊपर से डंपर गुजर रहा था l ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई l

ब्लॉक प्रशासन ने बताया कि रविवार को मलारी से 1 किलोमीटर आगे यह हादसा हुआ l