घटनास्थल का मुख्यमंत्री ने लिया जाएगा रेस्क्यू कार्य में तेजी के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक दोनों 4 अक्टूबर 2022 की देर सांयकाल को ग्राम सिमडी में हुई बस दुर्घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान मा. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और उपस्थित कार्मिकों से दुर्घटना की संपूर्ण जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते हुए कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित थे।