विकास को तरसती शिक्षा नगरी, क्षेत्र वासियों में रोष…

Share your love

रिपोर्ट: सलमान मलिक

 

रुड़की: शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध रुड़की में विधायक और मेयर की तरफ से लाख दावे किए जाते हो पर मेन बाजार से रामपुर चूँगी तक जाने वाली मेन रोड पर आज तक इन दोनों प्रतिनिधियों का ध्यान नही गया या जानबूझ कर इस सड़क को नही बनवाया गया।

क्षेत्रवासियों ने इस टूटी हुई सड़क को लेकर जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि नगर की उन सड़को के तो निर्माण किये जा रहे है जहाँ निर्माण की जरूरत नही है पर मछली बाजार की इस सड़क को पिछले कई सालों से नही बनवाया गया जबकि मछली बाजार के पीछे भी एक सड़क का निर्माण पिछले कई सालों पहले करवाया गया था पर वहाँ दोबारा कोई निर्माण नही किया गया।

जबकि हालात बद से बदतर हो चुका है गन्ददगी की भरमार है पर विधायक हो या मेयर सभी इस और से आँखे मूंदे हुए है जबकि शहर की कई सड़को को दोबारा बनाया गया है जिनकी हालत बिल्कुल सही है पर जनप्रतिनिधियों को ना जाने क्यो यह सड़क नही दिखाई देती जबकि सड़क टूटने के कारण दिन रात इस रोड पर जाम की स्तिथि बनी रहती है।