- Breaking News
- Uttarakhand
- Chamoli
- Dehradun
- Haridwar
- Hindi
- Latest News
- Lokjan today
- Nainital
- National
- Pauri garhwal
- Pithoragarh
- Ranikhet
- Rishikesh
- Rudurparyag
- Technology
- Tehri
- Travel
- Trending News
- UdhamSingh Nagar
- Uttarkashi
नैनीताल की दूरी हुई कम अब ऑनलाइन उच्च न्यायालय में प्रतिशपथ पत्र दाखिल कर सकेंगे ई पोर्टल के माध्यम से
विभिन्न जनपदों से अब पुलिस कर्मियों को फौजदारी वादों के मामले को लेकर नहीं तय करनी पड़ेगी नैनीताल की दूरी ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे प्रति शपथ पत्र ई पोर्टल के माध्यम से ।
आज महाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के अंतर्गत संयुक्त निदेशक विधि के अनुभाग में महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर के द्वारा शासकीय अधिवक्ता गजेंद्र सिंह संधू ,मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ,और महा निरीक्षक पुलिस कुमाऊं मंडल नीलेश आनंद भरणे की गरिमामय उपस्थिति में ई-पोर्टल का उद्घाटन किया गया ।
जिससे फौजदारी वादों में विभिन्न जनपदों से उच्च न्यायालय में प्रति शपथ पत्र दाखिल करने में आसानी होगी और प्रति शपथ पत्र ऑनलाइन दाखिल किए जा सकेंगे।
इस अवसर पर कार्यालय वरिष्ठ वाद अधीक्षक राकेश चंद्र जय कृष्ण लखेरा कुंवर सिंह खत्री वाद अधीक्षक अनिल कुमार दुबे और नरेंद्र गोदियाल प्रमुख निजी सचिव मनोज सिंह कैड़ा एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे