लोकजन टुडे की खबर का असर!तहसीलदार ने कराई अवैध कॉलोनी की जांच, पटवारी की रिपोर्ट प्राधिकरण में पेश

Share your love

रुद्रपुर: तीन पानी फुलसुँगा पर कट रही 5 एकड़ में अवैध कॉलोनी की लोकजन टुडे की खबर पर आज बड़ी कार्यवाही हो गई। जिससे अवैध कॉलोनी काटने वालो में खलबली मची हुई है।

विदित हो लोकजन टुडे ने ऐसी अवैध कालोनियों के खिलाफ खबर छपने के बाद तहसीलदार अमृता शर्मा ने संज्ञान लेते हुए पटवारी को तुरंत जांच के आदेश दिये थे।

पटवारी द्वारा मौके पर की गई जांच में अवैध बेनाम कालोनी की 143 नही हुई थी और न ही कालोनी का प्राधिकरण के मानचित्र स्वीकृत था। पटवारी ने अपनी जांच रिपोर्ट तहसीलदार को सौप दी। जिसपर तहसीलदार अमृता शर्मा ने अपनी रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही के लिये,प्राधिकरण को भेज दी है। अब ऐसे अवैध कॉलोनाइजर पर सरकार की गाज गिरना तय है।

जनहित में लोकजन टुडे अपनी मुहिम जारी रखेगा। अगर आपके आसपास भी कोई ऐसी कालोनी कट रही है तो सावधान हो जाये। कही आपकी मेहनत की कमाई पर फ़र्ज़ी कॉलोनाइज़र डाका न डाल दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *