घर में काम करने वाली नौकरानी का पति निकला बंद घर में चोरी करने वाला

Share your love

देहरादून

 

थाना कोतवाली नगर, देहरादून, दिनाक 23/02/23
कोतवाली नगर पुलिस को मिली बडी सफलता, चौकी लक्ष्मण चौक क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण, चोरी किये गये 15 लाख( 15,00000/-रूपये) कीमत के सोने चांदी के आभूषण व 03 लाख 85 हजार ( 385000) रूपये नगदी के साथ दो शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार, अभियुक्त का बैंक खाता फ्रीज

घटना का विवरण:-

दिनांक 19/03/23 को वादी शेख शरीफ पुत्र स्वर्गीय श्री शेख शौकत निवासी 166/1 गांधी ग्राम कांवली रोड देहरादून देहरादून ने चौकी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मैं अपनी मां का इलाज कराने दिनांक 09-03-23 को जिला सहारनपुर गया हुआ था तथा दिनांक 18-03-23 को घर पर आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे सामान बिखरा हुआ था अंदर से नगदी ₹650000 व सोने चांदी की ज्वैलरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली है । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चौकी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 113/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कविंद्र राणा चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक के सुपुर्द की गयी।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही*:-

 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा स्वयं के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी।
गठित टीमो में से प्रथम पुलिस टीम द्वारा पूर्व में चोरी के अपराधों में गिरफ्तार अभियुक्तगणों का सत्यापन कर उनकी वर्तमान स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी । द्वितीय टीम द्वारा चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों व मा0 न्यायालय में साक्ष्य हेतु उपस्थित हुए अभियुक्त/अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी । तृतीय टीम द्वारा घटना से पूर्व व घटना के पश्चात घटनास्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटैज को चैक करते हुये साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी । चतुर्थ टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुये अभियुक्तो के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी ।
घटना के अनावरण हेतु की गयी कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना से पूर्व व घटना के पश्चात चैक किये सीसीटीवी कैमरों को चैक करने पर घटनास्थल के पास घटना से पूर्व 03 संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए । सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये की फोटो/वीडियो प्राप्त की गयी तथा पूर्व घटित घटनाओं में गिरफ्तार चोरों के हुलिये से मिलान करने पर जिनकी पहचान साजिद पुत्र स्वर्गीय राशिद निवासी यामीन वाली गली कावली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून, चाहत पुत्र बाबू खान निवासी यामीन वाली गली गांधीग्राम कावली रोड थाना कोतवाली नगर व अहसान पुत्र इरफान अली निवासी यामीन वाली गली कांवली रोड के रूप में हुई। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि तीनों व्यक्ति घटना के बाद से घरों से फरार है । पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त तीनों व्यक्तियों की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए जिस क्रम में दिनांक 22/03/23 को मुखबिर की सूचना पर साजिद पुत्र स्वर्गीय राशिद निवासी यामीन वाली गली कांवली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून व चाहत पुत्र बाबू खान निवासी यामीन वाली गली गांधीग्राम कावली रोड थाना कोतवाली नगर को सरस्वती सोनी मार्ग पर फौजी कबाड़ी के गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से नगदी 385000 रुपए व सोने चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई । आज दिनांक 23-02-23 को अभियुक्त साजिद की निशानदेही पर *एसबीएफसी फाइनेंस* कंपनी प्रिंस चौक देहरादून जाकर साजिद व अहसान द्वारा *एसबीएफसी फाइनेंस* में चोरी किए गए सोने व चांदी की ज्वेलरी को गिरवी रखकर लोन लिया गया था उस सारी ज्वैलरी को वैधानिक कार्यवाही कर बरामद किया गया।

*पूछताछ का विवरण*– गिरफ्तार अभियुक्त साजिद द्वारा पूछताछ में बताया कि कि हम तीनों यामीन वाली गली शामली रोड में रहते हैं और हम तीनों ही मेहनत मजदूरी का काम करते हैं हमारे पड़ोस में ही शेख सफीक का घर है जिसकी मां बीमार है जिसके इलाज के लिए वह सहारनपुर गया था। मेरी पत्नी उनके घर में काम करती थी जिसने मुझे बताया कि उनके घर में काफी गहने और नगदी रखी है यह बात मैंने चाहत और एहसान को बताई तो हमारे मन में लालच आ गया, हमें पता था कि शेख सफीक का घर बंद है वह अपनी मां को लेकर सहारनपुर गया है तो दिनांक 16-03-23 को रात में हम तीनों छत के रास्ते उसके घर में घुस गए उस समय रात के लगभग 11:00 बज रहे होंगे तो हम तीनों ने घर के सामान की तलाशी ली और एक कमरे का ताला तोड़ा तो बाहर से कुछ लोगों के बोलने की आवाज आई तो हम तीनों डर कर वहां से भाग गए फिर 17-03-23 की रात्रि को हम तीनों दोबारा छत के रास्ते उस घर में घुसे और दोबारा से घर में रखे सामान को टटोला तो हमें 650000 रुपए नगद व सोने चांदी के गहने मिले जिन्हें वहां से लेकर हम तीनों गुपचुप तरीके से अपने अपने घर चले गए चोरी का सारा सामान हमने अहसान को दे दिया था अगले दिन हम तीनों माल का बंटवारा करने के लिए मिले तो हमने चाहत को ₹80000 नगद व सोने चांदी के कुछ गहने दे दिए शेष गहने व पैसे हमने अपने पास रख लिए और चाहत को बोला कि हम इनको गिरवी रख कर लोन लेने जा रहे हैं जो भी पैसे मिलेंगे आपस में बांट लेंगे। उसके बाद अहसान और मैं गहनों को लेकर 18-03-23 को *एसबीएफसी फाइनेंस* लिमिटेड प्रिंस चौक देहरादून पहुंचे जहां पर हम दोनों ने गहनों को गिरवी रख कर 07 लाख रुपये (₹ 700000) का लोन पास कराया तो फाइनेंस कंपनी ने ₹190000 मुझे व ₹190000 अहसान को नगद दे दिए व बाकी रुपए अकाउंट में डालने को कहा जो भी पैसे फाइनेंस कंपनी से मिले अहसान ने अपने पास रख लिए व चोरी किए गए रुपए में से 04 लाख रुपए( ₹400000) मुझे दे दिए और कहां कि मैं इन रुपयों का इन्वेस्ट करने दिल्ली जा रहा हूं काम ठीक चल जाएगा तो मैं तुम दोनों को भी दिल्ली बुला लूंगा जो ₹400000 मेरे हिस्से में आए थे उनमें से ₹65000 से मैंने कुछ लोगों का उधार चुकाया व कुछ पैसे खर्च कर दिए बाकी पैसे आप लोगों ने मुझसे व 50000 रुपए चाहत से बरामद कर ली।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*:- 1 साजिद पुत्र स्वर्गीय राशिद निवासी यामीन वाली गली कावली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 32 वर्ष
2 चाहत पुत्र बाबू खान निवासी यामीन वाली गली मकान नंबर गांधीग्राम कावली रोड थाना कोतवाली नगर उम्र 30 वर्ष
*नाम पता वांछित अभियुक्त* :- अहसान पुत्र इरफान अली निवासी कांवली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 39 वर्ष

*बरामद माल का विवरण* –
01- अभियुक्त साजिद से बरामद 335000 रुपए
02- अभियक्त चाहत से बरामद 50000 रुपए
03 – 02 मंगल सूत्र पीली धातु
04 – 02 जोड़ी कान के झुमके पीली धातु व 2 खोके नाक के पीली धातु
05- 02 जोड़ी कान के टॉप्स पीली धातु
06- 02 छल्ले पीली धातु
07- एक छोटा ब्रेसलेट पीली धातु
08- दो अंगूठी सफेद धातु
09- एक चैन सफेद धातु
10- एक अंगूठी पीली धातु

*अभियुक्त साजिद की निशानदेही पर एसबीएफसी फाइनेंस से बरामद ज्वैलरी का विवरण*
01- 04 कंगन पीली धातु
02 – 01 चैन पीली धातु मय पेंडल
03 – 01 गले का हार पीली धातु
04- 01 नाक की बड़ी नत्थ मय चैन पीली धातु
05- 04 अंगूठी पीली धातु
06- कान के झुमके 01 जोड़ी पीली धातु
07- 01 गले की चैन मैं पेंडेंट पीली धातु
08- 01 गले का हार पीली धातु
09- एक नाक की नथ मैं चयन पीली धातु
10 – 01 मांग टीका पीली धातु
11- एक जेंट्स अंगूठी पीली धातु
12- एक जोड़ी झुमके पीली धातु
13- 02 जोड़ी कुंडल पीली धातु
14- एक जोड़ी कुंडल टूटी दशा में पीली धातु
*अभियुक्त अहसान का फ्रीज बैंक खाता जिसमे घटना से संबंधित 03 लाख 87 हजार रुपए*