LokJan Today(उत्तराखंड ): कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक के चलते अब उत्तराखंड में पर्यटन के व्यापार पर भी अंधेरे बादल छाने लगे हैं कोरोना वायरस से भयभीत पर्यटकों ने उत्तराखंड आने का फैसला डालना शुरू कर दिया है इसी का जीता जागता उदाहरण है ट्रैकिंग का व्यवसाय जिसमें कई विदेशी पर्यटकों ने अपनी बुकिंग सिर्फ इसलिए कैंसिल करा दी कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में भी शुरू हो गया है जिसके चलते उत्तराखंड में भी कोरोना से भयभीत कई विदेशी सैलानियों ने उत्तरकाशी के लिए आगामी ट्रेकिंग की एडवांस बुकिंग रद्द करा दी है।
अभी हाल ही में देहरादून में एक जापानी युवक के संदिग्ध हालत में भर्ती और उसकी जांच और देहरादून के अस्पताल में कोराना वायरस के मरीज भर्ती होने की अफवाह ने भी पर्यटन कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी हैं। पर्यटन से जुड़े लोगों का मानना है कि जल्द ही समस्या को समाधान नहीं हुआ, तो आगामी चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन पर इसका असर पड़ना निश्चित है…