प्राकृतिक सुंदरता और पौराणिक महत्व के लिए प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ के दर्शन कर मन प्रसन्न और जीवन धन्य हो गया है

Share your love

चमोली

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्री बद्रीनाथ धाम में किए नीलकण्ठ पर्वत के दर्शन

चमोली पुलिस के जवानों ने सलामी देकर किया माननीय मुख्यमंत्री का अभिवादन

 


मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज दिनांक 08.10.23 की सुबह को बद्रीनाथ धाम में रात्रि प्रवास के पश्चात श्री केदारनाथ जी के लिए प्रस्थान किया। इससे पूर्व  मुख्यमंत्री  द्वारा प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण बैकुण्ठ धाम की सौन्दर्य एवं मनमोहक प्राकृतिक सुन्दरता की प्रशंसा करते हुए नीलकण्ठ पर्वत के दर्शन किये। तत्पश्चात आर्मी हैलीपैड पर देश के प्रथम गांव माणा के स्थानीय निवासियों द्वारा पारम्परिक परिधानों में उनका तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया गया। जिसके पश्चात  मुख्यमंत्री  द्वारा में आईटीबीपी, सेना, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों के साथ फोटो खिचवायीं तदोउपरान्त माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आर्मी हेलीपैड माणा में सैरिमोनियल ड्रेस में सजे चमोली पुलिस के जवानों की सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।
नैसर्गिक सुन्दरता से परिपूर्ण देश के प्रथम गांव माणा के स्थानीय निवासियों द्वारा जिस प्रकार इस आधुनिकता के युग में अपनी पैराणिक संस्कृति, वेशभूषा एवं रीति-रिवाजों को संजो कर रखा गया है वह अविस्मरणीय एवं सराहनीय है।
मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया की प्राकृतिक सुंदरता और पौराणिक महत्व के लिए प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ के दर्शन कर मन प्रसन्न और जीवन धन्य हो गया है।