
रिपोर्ट: सैयद मशकूर
सहारनपुर: थाना सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है। जिसे बीती आधी रात बदमाश उखाड़ कर ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला देर रात लगभग 3 बजे का है, जब कुछ नकाबपोश बदमाश एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए।आपको बता दें कि यहां पर 2 गार्ड है जो कि रात को 10 बजे एटीएम बंद कर के चले गए थे, हालांकि अभी कितना कैश गया है इस बात का आकलन किया जा रहा है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पूरा घटनाक्रम रात्रि लगभग 3 बजे का हो सकता है। जब कुछ नकाबपोश व्यक्ति यहां पर आए और पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़ कर ले गए। इस पूरे मामले में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है और प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जाए।